क्या फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी हमारे फोन के लिए नुकसानदायक है?
Credit: unsplash
–
बैटरी जल्दी गर्म होती है:
फास्ट चार्जिंग से बैटरी में ज्यादा करंट बहता है, जिससे वो ज़्यादा गर्म हो सकती है।
Credit: Unsplash
–
बैटरी लाइफ कम होती है:
ज़्यादा गर्मी से बैटरी की क्षमता कम होती है और वो जल्दी ख़राब हो सकती है।
Credit: Unsplash
–
फोन खराब हो सकता है:
ज़्यादा गरम होने से फोन का प्रोसेसर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़राब हो सकते हैं।
Credit: Unsplash
–
सुरक्षा जोखिम:
ज़्यादा करंट और गर्मी से आग लगने या विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है।
Credit: Unsplash
–
सभी फोन फास्ट चार्जिंग के लिए नहीं बने होते:
पुराने या सस्ते फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए जरूरी सुरक्षा प्रणाली नहीं होती।
Credit: Unsplash
–
हमेशा फास्ट चार्जर का इस्तेमाल न करें:
ज़रूरत न होने पर सामान्य चार्जर का इस्तेमाल करें।
Credit: Unsplash
–
गर्मी से बचाएं:
फोन को सीधी धूप या गर्म जगह पर न रखें।
Credit: Unsplash
–
चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें:
इससे बैटरी पर दबाव बढ़ता है।
Credit: Unsplash
–
अपडेटेड सॉफ्टवेयर रखें:
नए सॉफ्टवेयर में बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए बेहतर फीचर होते हैं।
Credit: Unsplash
अच्छी क्वालिटी का चार्जर और केबल इस्तेमाल करें:
खराब क्वालिटी के चार्जर से बैटरी और फोन को नुकसान हो सकता है।
Credit: Unsplash